लखनऊ :
वृन्दावन में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर-10 बी में दिनदहाड़े बेखौफ चोरो ने एक घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों के जेवरात समेत नगदी की चोरी कर फरार हो गए। घटना के दौरान पति पत्नी डियुटी गए हुए थे शाम को वापस आने पर घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना कि छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी मे कार्यरत शोभित श्रीवास्तव परिवार के साथ वृन्दावन योजना 10 बी मे रहते है शनिवार को शोभित पत्नी संग सुबह ड्यूटी पर गए थे। रात करीब 9 बजे लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा मिला। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाशों की तस्वीरें आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पुलिस की गश्त न के बराबर है। और अराजक तत्व घुमते रहते है।
पुलिस की माने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई हुई थी आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश की जा रही है।
◆बालाजी मंदिर के दानपात्र से चोरी,CCTV कैमरे में घटना कैद।
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रुचिखंड प्रथम स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर को चोरों ने टारगेट किया और शुक्रवार रात दानपात्र तोड़कर हजारों रुपये लेकर चोर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुजारी पंडित रमेश मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा पड़ा मिला। दानपात्र का ताला टूटा था और उसमें रखे करीब 25-30 हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना मंदिर समिति और पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।