सोमवार, 8 सितंबर 2025

लखनऊ : साइबर जालसाज ने फेसबुक आईडी हैक कर ले लिया 50 हजार रुपए।।||Lucknow : Cyber ​​fraudster hacked Facebook ID and took away 50 thousand rupees.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाज ने फेसबुक आईडी हैक कर ले लिया 50 हजार रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक को जालसाज ने रिश्तेदार बन झांसे में ले 50 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए । ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। 
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले संतलाल के अनुसार उनका बैंक खाता इंडियन बैंक जनपद उन्नाव शाखा में है। पीड़ित की माने तो बीते 1 सितम्बर को उनको फेसबुक माध्यम से उनके चचेरे भाई कमल किशोर का मैसेज मिला कि वह उन्हें 50 हजार रुपए भेज रहा है और 55 हजार रुपए का स्लिप भी भेजा जिसके थोड़ी देर बाद ही मैसेज आता है कि वह परेशानी में है और 1.45 लाख रुपए नहीं दिया तो उसे जेल जाना पड़ सकता है जिसपर उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए ।जिसका बाद दोबारा पैसे की मांग आने पर जब उन्होंने अपने घर पर भाई के पत्नी से बात की तो मालूम हुआ कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर लिया है । अपने संग ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ऑनलाइन साइबर सेल पर शिकायत दर्ज करा आशियाना थाने पर शिकायत की है ।पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।