लखनऊ :
सड़क हादसे मे बुजुर्ग महिला की हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग इको गार्डेन के पास रविवार शाम बेटे संग बाइक से जा रही वृद्धा अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल हो गई, मौके पर मौजूद लोगो ने घायल वृद्धा को लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।
विस्तार:
रेलवे से रिटायर्ड इम्तियाज हुसैन अपने परिवार संग आजाद नगर आलमबाग में रहते है। बड़े बेटे वारिस के अनुसार रविवार शाम उनकी माताजी सुरेशा(60) छोटे बेटे आमान के साथ बाइक से इको गार्डेन से बाजार जा रही थी तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार युवक से टक्कर हो गई इस टक्कर में उनकी माता जी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई जिसे मौजूद लोगो ने लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के बेटे के अनुसार परिवार में दो भाई और तीन बहने है।