लखनऊ :
साले ने साथियों के साथ मिलकर जीजा को उतारा मौत के घाट,दो गिरफ्तार।
सनी रावत ने आरोपी की बहन से किया था प्रेम विवाह ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई सनी रावत की हत्या के मामले मे पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार, डंडा और मृतक की बाइक भी बरामद कर ली गई है। घटना मे सामिल फरार चल रहे तीन अरोपियों को पुलिस टीमे तलाश कर रही है। बहन से प्रेम विवाह किया था जिसे लेकर नाराज थे। बहन से प्रेम विवाह करने से देवेश यादव नाराज थे। और एक योजना के तहत सनी को बुलाकर हत्या कर शव नाले मे फेक कर फरार हो गए थे।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज के शंकर बक्श खेड़ा निवासी सनी रावत का तीन दिन पहले थाना निगोहां क्षेत्र सिसेंडी मार्ग नाले मे शव मिला था जिसके सम्बंध मे मृतक के परिजन की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुट हुई थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को देवेश यादव और संतोष यादव को स्थानीय थाना निगोहां क्षेत्र सिसेंडी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा और लोहे की रॉड पुलिस ने बरामद किया है।
घटना का खुलासा करने लिए पुलिस तीन टीमो ने सर्विलांस टीम सहारे आरोपियों तक पहुचे मे कामयाब रही।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी देवेश यादव उर्फ बोग्गा ने बताया कि अपने भाई जीतू यादव, साले संतोष यादव और साथी राजकपूर व जयसिंह यादव उर्फ कल्लू के साथ मिलकर सनी रावत की हत्या की योजना बनाई थी 8 सितंबर को सनी को जेल रोड स्थित देसी शराब ठेके के पास से बुलाया और वही स्कॉर्पियो में बैठाया,गाड़ी में ही रॉड से हमला कर सनी रावत हत्या कर नाले मे फेक दिया।
◆यह है पूरा घटना क्रम-
मृतक सनी रावत पुत्र रामनरेश रावत पुत्र निवासी शंकर बक्श खेडा मजरा रायभानखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ
ने जीतू यादव पुत्र स्व० धर्मपाल निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ की बहन से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर देवेश यादव एवं उसके भाई खुश नही थे। देवेश यादव उर्फ बोग्गा द्वारा अपने भाई जीतू यादव तथा अपने साले संतोष यादव व साथी राजकपूर व जयसिंह यादव उर्फ कल्लू के साथ मिलकर मृतक शनी रावत की हत्या करने की योजना बनाई गयी और दिनांक-08.09.2025 को शनी रावत को जेल रोड देशी शराब ठेका के पास से अपनी स्कॉर्पियो गाडी में बैठा लिया गया। देवेश यादव उर्फ बोग्गा व भाई जीतू यादव द्वारा अपने सभी साथियों के साथ मिलकर गाडी में ही शनी रावत की रॉड से वार कर हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद शनी रावत के मृत शरीर को छिपाने के उद्देश्य से सिसेण्डी मार्ग पर ग्राम गौतम खेडा के पास स्थित नाले पर लाकर शनी रावत के जिंदा न रहने के उद्देश्य से सभी के द्वारा मिलकर बारी-बारी से शनी रावत के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया और उसके मृत शरीर को नाले में फेंक दिया गया।
◆पांच पहले प्रे विवाह करने का लिया बदला।
गिरफ्तार देवेश उर्फ बोग्गा व संतोष यादव के द्वारा बताया गया कि शनी ने करीब 5 वर्ष पूर्व मेरी बहन से प्रेम विवाह किया था। जिससे हम दोनो भाई खुश नहीं थे। विवाह के उपरान्त अभी हाल ही में मेरी बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया था। इस बात से हम लोग और आहत थे। इस सब से आहत होकर हम लोग शनी की हत्या करने के फिराक में थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता,व्यवसायः-
1. संतोष यादव पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कुशलीखेडा मजरा डेहवा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष (व्यवसाय-कपडे की दुकान)
2. देवेश यादव उर्फ बोग्गा पुत्र स्व० धर्मपाल निवास ग्राम मस्तीपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष (व्यवसाय- ड्राइवरी)
◆ देवेश यादव का आपराधिक इतिहास।
1.मु0अ0स0-177/2020, धारा-147/188/269/332/353/504/506 भादवि थाना निगोहाँ लखनऊ।
2. मु0अ0स0-174/2025 धारा 103(1)/351(3) बी0एन0एस० थाना निगोहाँ लखनऊ।
घटना मे सामिल,फरार।
1. जीतू यादव पुत्र स्व० धर्मपाल निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना निगाहा जनपद लखनऊ।
2. राजकपूर पुत्र स्व० मैकूलाल निवासी ग्राम भद्दीखेडा थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ।
3. जयसिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र स्व० जयपाल निवासी ग्राम कीर्तिखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ की तलाश मे पुलिस टीमे लगी हुई है।