गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: 50 लाख की खैर लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश!!

शेयर करें:


नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: 50 लाख की खैर लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वाट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित खैर लकड़ी की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक ट्रक (UP81GT1319) बरामद किया है, जिसमें करीब 55 क्विंटल खैर लकड़ी छिपाई गई थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।


ऐसे करते थे तस्करी


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी केले की फर्जी रसीद तैयार करते थे और बिहार के मधुबनी से केले व पत्तों में छिपाकर लकड़ी को दिल्ली व हरियाणा ले जाते थे। बिना वन विभाग की अनुमति के अवैध तरीके से खैर की लकड़ी काटकर बेचने का काम किया जा रहा था।


गिरफ्तार आरोपी


  1. रविन्द्र पुत्र प्रभुदयाल, निवासी अलीगढ़, उम्र 36 वर्ष।
  2. ताज खान पुत्र रहमत अली खान, निवासी मोतिहारी, बिहार, उम्र 33 वर्ष।


दर्ज मुकदमा


आरोपियों पर थाना फेस-2 में मु.अ.सं. 452/2025 धारा 318(4)/317(4)/336(3)/340(2) बीएनएस व धारा 3/28 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस को मिला इनाम


इस बड़ी कार्रवाई से खुश होकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।