गुरुवार, 11 सितंबर 2025

लखनऊ : एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला,प्लाट के नाम पर दंपत्ति से हड़पे।।|Lucknow: Case of fraud of one crore rupees,Rupees stolen from a couple in the name of a plot.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला,
प्लाट के नाम पर दंपत्ति से हड़पे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में धोखाधड़ी और ठगी के शिकार एक पीड़ित ने जमीन विक्री के नाम पर एक करोड़ रुपए ठगी कर लेने का आरोप लगते हुए नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। 
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर रहिमाबाद निवासी अमित कुमार यादव पुत्र होशियार सिंह के अनुसार कृष्णा नगर के यातायात पार्क नारायणपुरी निवासी आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र अश्वनी कुमार पाण्डेय और पंडित खेड़ा निवासी निर्भय यादव पुत्र सुरेश कुमार से घर और प्लाट खरीदने का सौदा तय हुआ था जिसपर उन्होंने दस लाख रुपए एडवांस के रूप दिया था जिसके पश्चात 87 लाख रुपए अपने पत्नी दीपाली यादव के खाते से निर्भय यादव को ट्रांसफर किए और 15 लाख रुपए आशीष ने अपने पिता अश्वनी कुमार पाण्डेय और माता मंजू पांडेय के खाते में ट्रांसफर खाते में ट्रांसफर किया गया लेकिन काफी समय व्यतीत होने बाद भी आरोपियों ने मकान और प्लाट विक्रय नहीं किया और बेचने से साफ इंकार कर दिया जब अपने रुपए वापस मांगे तो अश्वनी ने मात्र 2.20 लाख रुपए ही वापस किए। अपने संग हुए धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित ने डीसीपी दक्षिण से की ।ऊंच अधिकारी के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।