लखनऊ :
महिला ने देवर पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना-कृष्णा नगर थाने मे दर्ज दुष्कर्म मामले मे फरार चल रहे आरोपी सनी चौहान उर्फ गोलू को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कैण्ट क्षेत्र डिप्टी गंज रेलवे क्रासिंग नीलमत्था से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कर्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना कृष्णानगर इलाके मे रहने वाली नवविवाहित ने स्थानीय थाने मे दिनांक 31.08.2025 को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-415/2025 धारा 498A/ 323/354/325/376/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना कृष्णानगर नवविवाहित के शिवम चौहान (पति) 2. गोलू (देवर) पुत्रगण सुरेश चौहान 3. सुरेश चौहान पुत्र अज्ञात 4. प्राची पुत्री सुरेश चौहान, 5. संगीता पत्नी सुरेश चौहान समस्त निवासीगण भिवाणी सफेदाबाद जिला बाराबंकी पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली-गलौज,मारपीट करना एवं देवर भोलू द्वारा दुष्कर्म करने, किसी को बताने पर जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त महिला के देवर सनी चौहान उर्फ गोलू उम्र 21 वर्ष पुत्र सुरेश चौहान वर्तमान पता किराये का मकान डिप्टी गंज रेलवे क्रासिंग नीलमत्था थाना कैन्ट लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
