लखनऊ :
वाहन सर्विस के दौरान असली पार्ट निकालने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर पर एक वाहन स्वामी ने एक गाड़ी मिस्त्री पर सर्विस के दौरान गाड़ी के असली पार्ट बदल नकली कलपुर्जे लगा देने और तीन लाख रुपए ऑनलाइन लेने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर सुलभआवस योजना आश्रम निवासी अमन राज पाल के अनुसार उन्होंने अपनी जीप कंपास सर्विस और डेटिंग पेंटिंग के लिए ओल्ड सरदारी खेड़ा बस स्टैण्ड के पास गाड़ी मैकेनिक फैसल खान पुत्र साजिद अली खान को 25 जुलाई को दिया था। आरोप है कि आरोपित गाड़ी मिस्त्री ने गाड़ी के वोनट बम्पर राईट लेपर फैडर, प्यूल पम्प,फ्रंट लाइट,रैक लाइट जोकि ओरिजनल लगे हुए थे जिसे फैजल द्वारा निकालकर सब नकली टूटी फूटी दूसरी गाड़ीयो से निकाल कर डाल दी गई और सर्विस भी नही की गाड़ी की हालत पहले से भी खस्ता कर दिया करीब दो लाख रुपए का नुकसान कर दिया और गाड़ी सर्विस के नाम पर ऑनलाइन तीन लाख रुपए ट्रांसफर भी करा लिए। पीड़ित वाहन स्वामी की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मैकेनिक के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।