बुधवार, 3 सितंबर 2025

अपेक्स बिल्डर पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, सरकार को करोड़ों की चपत का मामला उठा!!

शेयर करें:


अपेक्स बिल्डर पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, सरकार को करोड़ों की चपत का मामला उठा!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गाजियाबाद/लखनऊ, 01 सितम्बर 2025
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने गाजियाबाद में अपेक्स बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी द्वारा इंडस्ट्रियल प्लॉट्स को गैरकानूनी तरीके से बेचकर सरकार और गरीब जनता को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचाया गया है।


किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि सिंधला विहार गाजियाबाद स्थित प्रोजेक्ट में 29 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर 1250 फ्लैट बेचे जा रहे हैं, जबकि यह जमीन औद्योगिक प्रयोजनों के लिए आवंटित थी। आरोप है कि बिल्डर ने इंडस्ट्रियल प्लॉट्स को अवैध रूप से फ्लैट्स में बदल दिया और उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को भी गुमराह किया।


भाकियू (भानु) ने यह भी कहा कि अपेक्स बिल्डर ने गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर मकान देने का झांसा दिया, लेकिन हकीकत में महंगे दामों पर सोसाइटियां बेच दीं। संगठन का कहना है कि 10-12 सोसाइटियां पहले ही बिक चुकी हैं और शेष बिल्डिंग भी बेची जा रही है।


संगठन ने आरोप लगाया कि अपेक्स बिल्डर पर पहले से ही 420,506 जैसे मामलों में धोखाधड़ी के मुकदमे अदालतों में लंबित हैं, लेकिन इसके बावजूद नए प्रोजेक्ट्स पर रोक नहीं लगी।


भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब मजदूर और खरीदारों को उनका हक मिल सके।।