बुधवार, 3 सितंबर 2025

लखनऊ :फर्जी IAS अफसर अरेस्ट,नीली बत्ती लगा 6 कारों के काफिले से घूम रहा था।||Lucknow: Fake IAS officer arrested, was moving around with a convoy of 6 cars with blue lights.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी IAS अफसर अरेस्ट,नीली बत्ती लगा 6 कारों के काफिले से घूम रहा था।
चेकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुचा सलाखों के पीछे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से छह लग्जरी गाड़ियां, सचिवालय पास और आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है।
वह यूपी सरकार के कई कार्यक्रमों में बतौर विशेष सचिव शामिल हो चुका है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार का सचिव बनकर शामिल होता था। उसने यह बात पुलिस के सामने बताया।
विस्तार : 
थाना वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक स्थानीय थाना वजीरगंज क्षेत्र कारगिल पार्क के पास बुधवार सुबह पुलिस टीम संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें संदिग्ध 
6 गाड़ियों का काफिला आता हुआ दिखाई दिया। रुकवाने पर देखा कि नीली बत्ती लगी ड्राइविंग सीट पर चालक था पिछे की सीट पर एक ब्यक्ति बैठा हुआ था। जो अपने आपको आईएएस अधिकारी बता रहा था उसकी कुछ बाते संदिग्ध लगी और जांच पड़ताल किया गया तो फेक अधिकारी निकला। जो जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 35 गरिमा विहार का रहने वाला सौरभ त्रिपाठी है जो मूलरूप से मऊ के सराय लखंसी का रहने वाला है। इसका एक घर गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ड में भी है आरोपी के पास से 5 गाड़ियां बरामद की गई है। फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है। गाड़ियों पर चमचमाती हुई नीली बत्तियां लगी हुईं थी। 
पुलिस ने बताया कि जब उसने फर्जी IAS की कार रुकवाई तो वह उसपर रौंब गांठने लगा और अपने झांसे में लेने की कोशिश की। इसके साथ ही उसने कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी बताए, और अपनी जान पहचान बताने लगा। तलाशी लेने पर फर्जी IAS की कार से एक आईडी कार्ड और सचिवालय के कुछ पास मिले। आरोपी के पास से कार के जाली पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की गई है।
गहनता से पूछताछ की गयी तो गौरभ ने बताया कि मेरे पास कुछ अन्य गाड़ियां भी है जिनमें लाल नीली बत्ती व फर्जी कूटरचित पास तथा उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार आदि लिखा है, उक्त गाडियो के बारे में पूछने पर बताया कि साहब वे गाड़ियां गोमती नगर विस्तार लखनऊ स्थित मेरे आवास पर खड़ी है अभियुक्त सौरभ त्रिपाठी की निशांदेही पर निशादेही पर पाँच अन्य चारपहिया वाहन क्रमशः 1. वाहन सं0 UP 32 PX 9928 इन्नोवा क्रिस्टा बारंग सफेद पर लाल नीली बत्ती तथा संयुक्त सचिव भारत सरकार की कूटरचित नम्बर प्लेट लगी है। 2. वाहन सं0 BR 01 FG 0028 रेंज रोवर डिफेन्डर बारंग सफेद जिस पर सचिवालय पास लगा है 3. वाहन सं0 UP 32 QT 5060 इन्नोवा क्रिस्टा बारंग सफेद जिस पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा है 4. वाहन सं0 UP 32 PK 2800 मर्सिडिज बेन्ज सी 220 डी बारंग सिल्वर जिस पर सचिवालय पास लगा है 5. वाहन सं0 UP 32 PH 0065 इन्नोवा क्रिस्टा बारंग सफेद जिस पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा है उक्त वाहनो पर लगे हुए वाहन पास के बारे में सम्बन्धित विभाग से जरिये दूरभाष जानकारी की गयी तो सभी पास फर्जी एवं कूटरचित पाये गये।

थाना वजीरगंज की पुलिस टीम द्वारा पूर्ण विश्वास होने पर फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 03.09.2025 को कारगिल पार्क के सामने थाना वजीरंगज लखनऊ से हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार गिरफ्तारी बरामदगी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी पुत्र डा० विनोद कुमार तिवारी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ए-101- गरिमा विहार सेक्टर 35 नोएडा थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्ध नगर, वर्तमान पता बी-1-1301 बिलगेडियर कोट-1 शालीमार वन वर्ड गोमती नगर विस्तार थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ, मूल निवासी नियर फातिमा अस्पताल इमलिया मऊ बीटीसी स्कूल के सामने थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ के पास से
दो अदद मोबाईल फोन, एक अदद लेदर पर्स में 11,097/- रूपये, एक काले रंग के कार्ड होल्डर मे रखे आठ अदद विभिन्न बैक आदि से सम्बन्धित कार्ड, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद ड्राईविंग लाइसेंस, एक अदद आईडी कार्ड, एक अदद काले रंग के बैग में एक अदद डायरी, एक अदद डेल कम्पनी का लैपटॉप मय चार्जर, दो अदद ब्लूटूथ डिब्बी, एक अदद लाल काले रंग की पैनड्राईव, दो अदद पेन, दो अदद परिचय पत्र मय रिवन, एक मोबाईल ब्राड बैन्ड यूएसवी स्टिक एयरटेल फोर जी, एक अदद विजिटिंग कार्ड डिब्बी में विभिन्न पद नाम के विजिटिंग कार्ड, एक अदद वारण्टी कार्ड, दो वर्क कागज जिनके एक भाग पर विभिन्न तिथियों में व्यय की गयी धनराशि का विवरण, एक अदद कम्प्योर, वाहनो के उपर लगने वाला दो अदद लाल नीली बत्ती लाईट, 06 अदद चार पहिया वाहन ।
स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।