गुरुवार, 4 सितंबर 2025

लखनऊ :धूमधाम से मनाया गणेशोत्सव,शिव परिवार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र।||Lucknow: Ganeshotsav celebrated with great pomp, tableau of Shiv Parivar was the center of attraction.||

शेयर करें:
लखनऊ :
धूमधाम से मनाया गणेशोत्सव,शिव परिवार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र।
।।अभय प्रताप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 5 में धूमधाम से गणोशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ । बुधवार की शाम संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। और कालोनी के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। झांसी कलाकारों ने भगवान गणेश जी की झांकी कार्यक्रम शुभारंभ कर शिव परिवार की झांकी कर सभी का मनमोह लिया।
विस्तारः 
लखनऊ वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में एम०एस० शिवनाथ आर्ट ग्रुप द्वारा झाँकी की प्रस्तुति की गयी। श्रद्धालुओं से गणेशोत्सव का पाण्डाल खचाखच भरा हुआ था हर किसे के वाणी पर गणेश बप्पा मोरया का जयकार लग रहा था।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के रवि सिंह , संगठन के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह वर्मा, संगठन के सचिव रमेश ओझा तथा कालोनी वासियो ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया । 
इस अवसर पर अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दो टूक मिडिया के सीनियर पत्रकार दयाशंकर शास्त्री मौजूद रहे । 
एसोशिएशन के अध्यक्ष ने नन्हे मुन्ने कलाकारो को चाकलेट देकर उत्साह वर्धन किया । शिवनाथ आर्ट ग्रुप ने अच्छा एवं मनमोहक झांकियां निकाली,संगठन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी ।
फोटो- 1
फोटो -2