लखनऊ :
विदेशी मित्र ने महिला से की 5 लाख रुपए की ठगी,फेसबुक पर हुई थी दोस्ती।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के भदरूख निवासिनी बिटाना रावत पत्नी मदन लाल रावत के अनुसार फेसबुक माध्यम से उसकी दोस्ती अमनप्रीत नामक युवक से हुआ था जो अपने को यूके निवासी बताया था और यूके में उसकी नौकरी दिलाने और रहने की व्यवस्था कर देने की बात कहा था इस दौरान उससे बातचीत में और गहरी दोस्ती हो गई,पीड़िता के अनुसार मई माह में अमनप्रीत ने अपने पांच दोस्तो संग इंडिया आने की बात कहा और बीते 9 जून को फोन आया उसके पास अत्यधिक विदेशी करेंसी और गोल्ड होने के कारण कस्टम विभाग ने उसे और उसके दोस्तों को पकड़ लिया और छोड़ने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की मांग कर रहे है जिसपर पीड़िता ने पैसों का प्रबंध कर दिए गए नंबरों पर ट्रांसफर करा दिए जिसके उपरांत यह लोग विभिन्न समस्याओं को बता उससे कई बार कुल 5.24 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया। पीड़िता की माने तो जब इनलोगों के विषय में उसने सोशल साइटों पर पता किया तो जानकारी हुआ कि ये लोग ऐसे कई लोगों अपने ठगी का शिकार बना चुके है। अपने संग ठगी होने की शिकायत मोबाइल नंबरों के आधार पर साइबर सेल समेत आशियाना पुलिस से की है। पुलिस आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही में जुटी है।