बुधवार, 3 सितंबर 2025

लखनऊ :बेखौफ लुटेरों ने घर के गेट पर खड़ी बुजुर्ग महिला से चेन छीनकर फरार।||Lucknow:Fearless robbers snatched the chain from an elderly woman standing at the gate of her house and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ लुटेरों ने घर के गेट पर खड़ी बुजुर्ग महिला से चेन छीनकर फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में मंगलवार दोपहर अपने घर की गेट पर खड़ी वृद्धा से एक बाइकसवार बदमाश चेन छीन फर्राटा भरते हुए फरार हो गया।बेटे की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश में जुटी है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी में रहने वाले राम कुमार चौधरी पुत्र स्व मनेश्वर प्रसाद चौधरी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 उनकी वृद्ध मां ललिता देवी अपने घर के गेट पर खड़ी थी इसी दौरान बाइक सवार एक युवक उनकी माता के करीब आया और अचानक से गले पर झपट्टा मार चेन छीन फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह के अनुसार महिला के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज आधार पर बदमाश की पहचान कर तलाश की जा रही है।