लखनऊ :
ज्वैलरी शॉप मे करोड़ों की डकैती डालने वाला शातिर डकैत साथी संग गिरफ्तार।
दो टूक : उत्तर प्रदेश STF टीम ने कोलकाता (पत्बंगाल) में ज्वैलरी शॉप डकैती काण्ड में लगभग 07 करोड़ रूपये मूल्य की आभूषण की लूट करने वाले शातिर डकैत आदर्श सिंह बेहडा को साथ संग आजमगढ़ से गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लाख रूपये नगद सहित सोने व हीरे के आभूषण बरामद। गिरफ्तार शातिर लुटेरों को थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ मे दाखिल कर आवश्यक कार्रवाही की।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ के मुताबिक दिनांक 03-08-2025 को ज्वेलरी शॉप सोहन गोल्ड/डायमण्ड, टीन मुखर्जी रोड थाना दानकुनी, पुलिस चन्दननगर, हुगली (प०बंगाल) में दिनदहाड़े असलहों से लैश 06 अज्ञात डकैतों द्वारा सनसनीखेज तरीके से दुकान के अन्दर मौजूद सभी लोगों को मारपीट कर लगभग 05-06 किलोग्राम सोने व डायमण्ड की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद से ही स्थानीय व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था। इस डकैती की घटना के सम्बना में थाना दानकुनी पर मु०अ०सं० 254/2025 धारा 310(2)/311 बी०एन०एस० व 25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। स्थानीय पुलिस की विवेचना के दौरान उक्त घटना में बिहार व उत्तर प्रदेश के पेशेवर डकैतों के शामिल होने की संभावना होने पर पुलिस कमिश्नर चन्दन नगर (प०बंगाल) द्वारा एस०टी०एफ० उ०प्र० को संबंधित सी०सी०टी०वी० फुटेज, फोटो एवं अभिसूचना आदि उपलब्ध कराते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहयोग माँगा गया था। इस संबंध में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी को आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ टीम ने छानबीन के दौरान उक्त डकैती की घटना के सरगना आदर्श सिंह बेहडा के अपने साथियों सहित जनपद आजमगढ़ एवं आस-पास के जनपदों में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एस०टी०एफ० वाराणसी ने घेराबंदी कर आदर्श सिंह बेहडा को गंभीरपुर टोल प्लाजा थाना क्षेत्र गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ से उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ से पाया गया कि आदर्श सिंह बेहडा शातिर किस्म का अपराधी है, इसके द्वारा लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि जैसे जघन्य कई अपराधों को अंजाम दिया जा चुका है। वह थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत हैदराबाद गेट के पास किराये पर कमरा लेकर छिपकर रह रहा था। इसी दौरान इसकी दोस्ती बिट्टू निवासी वैशाली (बिहार) व विनोद राय निवासी पटना (बिहार) से हुई। इन लोगों द्वारा किसी बडी ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बनायी गयी। इसी योजना के तहत बिट्टू और विनोद राय द्वारा इससे सम्पर्क कर बुलाया गया कि कोलकाता में एक बडी ज्वेलरी शॉप की रैकी कर ली गयी है, जिसे लूटना है। दिनांक 02-08-2025 को आदर्श सिंह बेहडा बस द्वारा कोलकाता पहुँचा। बिट्टू इसे बस स्टैण्ड से लेकर अपने घर पर रूकवाया जहाँ पर गैंग के अन्य साथी भी मौजूद थे। बिट्टू द्वारा सभी को असलहे और चोरी की दो मोटरसाइकिले उपलब्ध करायी गयी। दिनांक 03-08-2025 को योजना के तहत गैंग के 06 सदस्य सोहन गोल्ड/डायमण्ड ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। जहाँ पर गैग का एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था और 05 लोग अन्दर घुस गये और असलहा के बल पर दुकान के अन्दर मौजूद सभी लोगों को एक जगह इकट्ठा कर लिया गया एवं मारपीट कर ज्वेलरी लूट ली गयी। घटना स्थल से कुछ दूर जाने के बाद मोटर साइकिल छोड़कर क्रेटा कार से लूट के सामान सहित रॉची पहुँचे। रॉची से इनोवा गाड़ी बुक करके वाराणसी आ गये और 02 दिन बाद आदर्श सिंह बेहडा लूट का पूरा सामान लेकर अपने गाँव बेहडा आ गया। कुछ दिन बाद बिट्टू आया और लूट की ज्वेलरी का बटवारा किया गया। जिसमें से उसके द्वारा सूरज सेठ निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी एवं सुरजीत निवासी थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर को लूट की ज्वेलरी दिया गया। जिसके एवज में सूरज सेठ ने रू0 35,00,000/- एवं सुरजीत ने रू0 30,00,000/- इन लोगो को दिया था।
आदर्श सिंह बेहडा द्वारा की गयी महत्वपूर्ण अपराधिक घटनायेंः-
1-वर्ष 2019 में जनपद जौनपुर के थाना चन्दवक क्षेत्रान्तर्गत दुकानदार से चोरी की मोटरसाइकिल से 76.000/- रूपये की लूट किया था।
2-वर्ष 2021 में प्रतिद्वंदी संजय सिंह बेहडा की हत्या करने के लिये अपने साथियों के साथ जा रहा था कि इसी दौरान एस०टी०एफ० वाराणसी द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान इसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था परन्तु आदर्श सिंह बेहडा मौके से फरार होने में सफल हो गया था।
3-वर्ष-2022 में जनपद जौनपुर के थाना चन्दवक क्षेत्रान्तर्गत 50,000/-रूपये की लूट किया था।
4-दिनांक 10-04-2024 को मुजफ्फरपुर (बिहार) में अपने साथियों के साथ मिलकर कोलकाता ज्वेलरी की दुकान में असलहा दिखाकर लगभग 700 ग्राम सोने की चेन व 01 कि०ग्रा० चाँदी की पॉयल लूट किया था। इस संबंध में थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) में मु०अ०सं० 242/2024 धारा 392 भादवि व 25 (1) वी आर्म्स एक्ट व 26/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में भी यह वांछित चल रहा है। इस सम्बन्ध में मुजफ्फरपुर पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है।