बुधवार, 24 सितंबर 2025

अंबेडकरनगर :आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संभव अभियान 5.0: के तहत बच्चों की विशेष निगरानी।||Ambedkar Nagar:Special monitoring of children at Anganwadi centers under Sambhaav Abhiyan 5.0.||

शेयर करें:
अंबेडकरनगर :
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संभव अभियान 5.0: के तहत बच्चों की विशेष निगरानी।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  कुपोषण और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सतत विकास लक्ष्य (SDG) के तहत संभव अभियान 5.0 के अंतर्गत अंबेडकरनगर में विशेष निगरानी और मापन अभियान शुरू किया गया है। वर्ष 2030 तक पांच वर्ष तक के बच्चों में स्टन्टिंग (नाटापन) को 40%, वेस्टिंग (दुबलापन) को 5% से कम, नवजात शिशु मृत्यु दर को प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 12 से कम और 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर को 25 से कम करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद के 100 चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों, जहां स्टन्टिंग की दर अधिक है, पर 22 से 29 सितंबर तक विशेष मापन और निगरानी अभियान चलाया जाएगा। नोडल अधिकारी इन केंद्रों पर बच्चों के वजन और लंबाई का मापन करेंगे, जिसका पोषण ट्रैकर के आंकड़ों से मिलान किया जाएगा। किसी भी विसंगति पर ट्रैकर में संशोधित आंकड़े दर्ज होंगे। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को पारदर्शिता और गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान पोषण सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और कुपोषण उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।