बुधवार, 24 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :एंटी करप्शन टीम ने मनरेगा बाबू को पांच हजार घूस लेते हुए किया गिरफ्तार।।||Ambedkar Nagar:Anti-corruption team arrested a MNREGA clerk while accepting a bribe of five thousand rupees.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
एंटी करप्शन टीम ने मनरेगा बाबू को पांच हजार घूस लेते हुए किया गिरफ्तार।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में कटेहरी ब्लॉक में मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एंटी करप्शन संगठन की अयोध्या टीम ने की। कटेहरी ब्लॉक में संविदा कर्मी के रूप में तैनात विवेक सिंह मनरेगा से संबंधित भुगतान का बिल बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। नटकहा गांव के प्रधान महेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। प्रधान ने बताया कि विवेक सिंह ने मनरेगा के कार्यों का बिल पास करने के एवज में उनसे पांच हजार रुपए की मांग की थी।शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को कटेहरी ब्लॉक मुख्यालय पर दबिश दी। इस दौरान विवेक सिंह को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की।एंटी करप्शन टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। टीम ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से ब्लॉक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।