गुरुवार, 25 सितंबर 2025

लखनऊ :पुलिस से छुडवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने वाले दो पत्रकारों पर FIR दर्ज।||Lucknow:An FIR has been filed against two journalists who allegedly defrauded a man of Rs 2.5 lakh in the name of getting him released from police custody.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस से छुडवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने वाले दो पत्रकारों पर FIR दर्ज।
◆पुलिस से सेटिंग बताकर की धन उगाही।
दो टूक : लखनऊ के थाना पारा से पॉक्सो एक्ट के आरोपी अजय गौतम को पुलिस से छुड़वाने का झांसा देकर कथित पत्रकारों ने आरोपी की बहन से ढाई लाख रुपए ले लिया। काम न होने पर पैसा वापस मांगने नही लौटाया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत बीते 23 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना ताल कटोरा क्षेत्र कनक सिटी निवासी पीडिता अर्चना गौतम  का आरोप है कि उनके भाई अजय गौतम
 पर थाना पारा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया था। अजय गौतम की 28 को अप्रैल को शादी तैय थी। कथित पत्रकार आशिष गुप्ता और अखिलेश ने पुलिस में सेटिंग का हवाला देकर भाई को छुड़वाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए। उक्त रकम  आरोपी की बहन ने जेवर बेचकर दिए थे। अजय की बहन अर्चना गौतम ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी से शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना पारा पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर कथित पत्रकार आशीष गुप्ता और तालकटोरा के रहने अखिलेश निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।