लखनऊ :
चोर ने मोबाइल चोरी कर UPI से निकाले हजारों रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग मे चोर ने पटरी दुकानदार की मोबाइल चोरीकर UPI से हजारों रुपए निकाल लिया। पीडित ने मोबाइल चोरी होने की सूचना आनलाइन दर्ज करा रखी थी पैसा निकासी जानकारी होने पर साइबर सेल समेत थाना पीजीआई मे लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 5 वृन्दावन कालोनी तेलीबाग निवासी पवन कुमार पुत्र परषोत्तम वनरवाला तेलीबाग सेक्टर 5 मोड़ पर सड़क किनारे दुकान लगाते है।
पवन ने बताया कि बीते 21 सितम्बर रात लगभग 8 बजे के आस पास दुकान से मोबाइल चोरी हो गया। जिसकी आंनलाइन FIR दर्ज कर कर दूसरी सिम लिया, ज्ञात हुआ की मोबाइल चोरी होने के बाद UPI के माध्यम से खाते से हजारों रुपया निकाल लिया गया है जानकारी होने पर साइबर क्राइम सेल समेत थाना पीजीआई मे लिखित सूचना देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले छानबीन कर रही है।