लखनऊ :
उधारी का पैसा वापस मांगने पर किया जानलेवा हमला।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र अमेठी में बकाया पैसा वापस मांगने पर दबंग ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस को भी धमकाने लगा और चकमा देकर मौके से फरार होगा। फिलहाल पुलिस मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के बीते गुरुवार को थाना
गोसाईगंज क्षेत्र के अमेठी के चौगनपुर वार्ड के रहने वाले सुरेश कुमार परिवार के साथ रहते है।
इनके अनुसार गुरुवार दोपहर उनका भाई सुरेन्द्र वहीं पास के रहने वाले सलमान पुत्र नवाब अली से अपने बकाया रूपया मांगने लगा। जिससे गुस्साए सलमान ने उसके भाई सुरेन्द्र को जान से मार देने की नियत से उस पर हमला कर दिया। जिससे व गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो आरोपित सुरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। वही परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज ले गए जहां से डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख उसे सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से किया।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपित की तलाश की जा रही है।