लखनऊ :
निगोहां में धर्म-परिवर्तन का चल रहा था खेल,सरगना गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के ग्रामीणांचल इलाका थाना निगोहां क्षेत्र बख्तौरीखेड़ा गांव में जाति विशेष की प्रार्थना सभा के बने हाल में लोगों को बुला कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रविवार को धर्म परिवर्तन गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर मौके से बाइबिल समेत ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की है। निगोहां पुलिस ने गिरफ्तार ब्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल के जिला - सुरक्षा प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा ने स्थानीय थाना निगोहां में लिखित तहरीर देते हुए मलखान पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच- पड़ताल के दौरान मलखान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना निगोहां क्षेत्र के बख्तौरीखेड़ा गांव निवासी मलखान 2016 में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गये थे। दो वर्ष पहले मलखान ने गांव के बाहर स्थित अपनी जमीन पर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा का हाल बनाया था जिसमें आस-पास के दर्जनो गांवो के सैकड़ो की संख्या में आर्थिक रुप से कमजोर अनुसूचित जाति की महिलाओ-पुरूषो व बच्चो को प्रार्थना सभा में बुलाकर उनको बाइबिल देकर प्रार्थना कराई जा रही थी और ब्रेन वॉस कर (ईसाई दीक्षा) देकर - धर्मान्तरण कराया जा रहा था । सरगना - मलखान ने एक दर्जन से अधिक अनुसूचित जाति के परिवारो का धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बना दिया था। स्वंय ईसाई धर्म अपनाने के बाद अपने तीन बच्चो के नाम बदलकर बेटी का नाम जेसीका व बेटो का नाम सेमुअल व राबीन रख दिया था और सरकारी दस्तावेजो में भी नाम परिवर्तन करा दिया
डीसीपी ने धर्म परिवर्तन गैंग का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नगद ईनाम दिया जायेगा।
बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस हुयी एक्टिव।
थाना निगोहां क्षेत्र बख्तौरीखेड़ा गांव में धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम पर बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा ने 14 सितम्बर को कार्यकर्ताओ संग प्रार्थना सभा में पहुंचकर हगांमा काटा था जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और मौके पर एसीपी समेत थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की थी जिसके बाद पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया। और मलखान के विरूद्ध उ०प्र० विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियन की धारा में कर्रवाई की है।
आरोपी ने यीशू चंगाई सभा नाम से बना रखा था व्हाट्सएप ग्रुप।
पुलिस के अनुसार धर्म परिवर्तन करने वाले गैंग के सरगना मलखान ने 'यीशु चंगाई सभा' नाम से व्हाट्स एप ग्रुप बना रखा था जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ा गया था। इसी ग्रुप में मैसेज कर अनुसूचित जाति के लोगो को प्रार्थना सभा में बुलाया जाता था।
अनुसूचित दस्ता जाति के गरीब महिलाओ-पुरूषों को.धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के सरगना बीमारी से मुक्ति, चमत्कार और आशीर्वाद समेत आर्थिक लालच का प्रलोभन देकर लोगों को यहां बुलाया जा रहा था। और प्रार्थना सभा में शामिल कराकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। रविवार व गुरूवार को प्रार्थना सभा मे अनुसूचित जाति के लोगो को बुलाया जाता था। सरगना मलखान के आर्थिक स्त्रोतों के बारे में भी जांच की जारी है।