शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

लखनऊ : आईपीएस के बंद घर से लाखों का माल चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।Lucknow: Goods worth lakhs stolen from the locked house of an IPS officer; police investigating.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आईपीएस के बंद घर से लाखों का माल चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।
◆बिजली ठीक कराने पहुचे तो चोरी की हुई जानकारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना विकास नगर क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने आईपीएस के बंद घर से लाखों रुपए समान व हजारों की नगदी चोरी कर फरार हो गए। घर की देखभाल करने वाले आईपीएस के साले जब घर पर पहुचे तो देखा कमरे के दरवाजे के लॉक टूटे हुए और सारा समान अस्त ब्यस्त है जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन शुरु कर दी। IPS अफसर यमुना प्रसाद वर्तमान मे नोएड मे DCP पद पर तैनात है।
 विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के विकास नगर निवासी IPS अफसर यमुना प्रसाद वर्तमान नोएडा मे तैनात है और परिवार साथ मे रहता है। लखनऊ के बंद मकान की देखरेख उनका साला असित सिद्धार्थ करते है। रिश्तेदार ने घर की बिजली ठीक कराने के बिजली कर्मियों को बुलाया और घर खोला तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया और नकदी, चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम और बाथरूम की टोटियां तक चोरी कर लीं। इस चोरी में लगभग ₹50 हजार नकद, 10 चांदी के सिक्के, 3 कलाई घड़ी, 2 दीवार घड़ी, चांदी के बर्तन और 20 बाथरूम की टोटियां गायब हो गई हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घर के आस पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की तलाशी कर रही है। वही आईपीएस के रिस्तेदार असित की तहरीर पर बीते 24 सितम्बर को अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।
IPS यमुना प्रसाद ने बताया कि घर पर अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना कारित की है स्थानीय पुलिस अपना काम कर रही है।