लखनऊ :
प्लाट के नाम पांच लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना एलडीए कॉलोनी के रश्मि खंड में दो सगे भाइयों ने प्रापर्टी डीलिंग का ऑफिस खोल लखनऊ में आशियाना बनाने का सपना दिखा बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए और ग्राहक को प्लाट देने के बदले असलहा तान जान से मारने की धमकी देने लगे । कंपनी मालिक की बातों से आहत पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी ।पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मूलरूप से बिहार प्रांत के जनपद महराजगंज सीवान के रहने वाले अंकित कुमार सिंह पुत्र गिरीवर सिंह की माने तो ऑनलाइन विज्ञापन देख उन्होंने वर्ष 2017 में आशियाना थाना क्षेत्र के रश्मिखंड स्थित एचके इन्फ्राविजन नामक कंपनी में संपर्क किया, जहां उनकी मुलाकात फर्म के मालिक प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद कुमार उपाध्याय से हुई । दोनों के बहकावे पर भरोसा कर उन्होंने कन्हा उपवन वेली परियोजना में पांच लाख रूपये का अग्रिम भुगतान कर एक हजार वर्गफीट का प्लाट बुक करवाया और धनराशि का किस्तों में भुगतान कर कुल 7.29 लाख रुपए दिए । किस्तें पूरी होने पर प्लॉट न मिलता देख पीड़ित ने कंपनी मालिक से प्लाट की बात किया तो वह टरकाने लगा । प्लॉट न मिलता देख बीते अप्रैल माह में कंपनी पहुंचे पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो अपने ऑफिस में मौजूद लोगों ने असलहा निकाल पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे । कंपनी मालिक की हरकत से भयभीत व क्षुब्ध पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय आशियाना थाने पर दी ।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।