लखनऊ :
चेन स्नैचर गिरोह के सरगना समेत चार लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम ने 04 शातिर चेन स्नैचर गिरोह के सरगना समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल एवंं चार बाईके बरामद हुई है।
गिरफ्तार लुटेरे राह चलते बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते है। विगत दिनो से लगातार चेन स्नैचिंग की घटना को कारित कर पुलिस के नाक मे पानी भर दिया था। गिरफ्तार लुटेरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों थाना सुशांत
गोल्फ सिटी इलाके मे हुए चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों एवं आधुनिक तकनीकी की मदद लेते हुए मुखबिर की सहायता से चेन स्नैचर गिरोह के सरगना समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लुटेरों का नाम वसीर अली,सुमित सिंह,
अरमान गिरि ,सुधीर कुमार है। जिनके पास से लूट के चार चेन और चार बाइके बरामद हुई है।
◆लूट की घटनाऐं
दिनांक 12/6/2025 को पीडिता अंजू गुप्ता निवासी टावर 3/601 मंदाकिनी एन्क्लेव, अवध बिहार योजना ने स्थानीय थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे लिखित सूचना दी कि दिनांक 10/06/2025 को लगभग रात्रि 8.25 से 8.40 के बीच भागीरथी एन्क्लेव के पीछे वाली रोड सब्जी मंडी के रास्ते मंदाकिनी एन्क्लेव की और आ रही थी तभी अचानक दो अज्ञात युवक जो कि बाइक पर सवार थे उनकी गले से सोने की चैन झपट कर तेजी से भाग निकले। प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-523/2025 धारा 304 बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पंजीकृत किया गया।
◆दिनांक 27.07.2025 को पीडिता श्रीमती विनीता तिवारी पत्नी श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी अस्थायी निवास-सी ब्लाक फ्लैट नं0 701 संतुष्टि एन्क्लेव-1 लखनऊ समय रात्रि 10 बजे कूड़ा व गाय के खाने की रोटी डालने बाहर सड़क मे तिराहे पर गयी थी, वापस आते समय अज्ञात व्यक्ति उनकी सोने की चेन खींचकर भाग गये। प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-659/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पंजीकृत किया गया।
◆दिनांक: 02/09/2025 को शिवम गुप्ता निवासी प्रधान मंत्री सेक्टर-7 A,B-13,G-1 सुशान्त गोल्फ सिटी की माता जी की सोने की चेन 02 अज्ञात व्यक्ति खींचकर भाग गये। प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 782/2025 धारा 304 बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पंजीकृत किया गया।
◆दिनांक 22.09.2025 को श्रीमती आराधना चौधरी डी-1/304 द्वारा सूचना दी गयी कि सुबह 08.00 बजे अपने गोमती एनक्लेक के निकास गेट के बायी तरफ वाले स्टाल से सामान लेने के लिए आयी थी। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी चेन छीन कर भाग गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 837/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पंजीकृत किया गया।
◆ मंहगी एवं स्पीड बाईको का लूट मे करते है इस्तेमाल।
पुलिस पूछताछ मे लुटेरों का सरगना वसीर अली से ज्ञात हुआ वह व सुमित दिनांक 22.09.2025 को सुमित की गाड़ी R15 से सुबह करीव 8.00 बजे गोमती इनक्लेव अवध विहार योजना के पास से एक महिला के गले से चैन छीनकर उतरेटिया रेलवे लाइन के किनारे से उतरेटिया पुल पार करके बृन्दावन की तरफ भाग गये थे गाड़ी सुमित चला रहा था और हेलमेट लगाया था मै पीछे बैठा था तथा मैं गाड़ी से उतरकर डिवाइडर पार कर उस पार दुकान के पास खड़ी महिला के गले से चैन मैने छीना था
◆दिनांक 27.07.2025 को दो माह पहले संतुष्टि इन्क्लेव के पास रात्रि के समय महिला के गले से चैन मै, अरमान व सुधीर ने मिलकर मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाड़ी से छीनी थी, वह गाड़ी अरमान की थी। जिसे अरमान चला रहा था।
◆दिनांक 21/09/2025 को उसने व सुमित ने बृन्दावन पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 08 सी रेलवे लाइन किनारे अमेटी स्कूल वाली रोड पर से एक महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास किया था किन्तु महिला के कान की बाली हाथ मे आ गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 476/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है। उसने व अरमान ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले पीएम आवास सेक्टर 7 ए अवध विहार योजना में दोपहर मे दुकान पर मौजूद एक महिला के गले से चैन मैने छीना था तथा अरमान मोटरसाइकिल चला रहा था। छीनी गयी चैन मैने अरमान को रखने के लिये दे दिया था।
तत्पश्चात और सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि लगभग 3 माह पूर्व भागीरथी इन्क्लेव के पास सब्जी मण्डी से रात्रि के समय उसने व सुधीर ने मिलकर स्पेण्डर गाड़ी से महिला के गले से चैन छीना था गाड़ी सुधीर की थी जिसे वह चला रहा था उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब यह मोटरसाइकिल मेरे भाई समीम के नाम से है जो मेरे ही पास रहती है जिसका नं0 UP32QU9577 है। वाहन मे चेचिस नम्बर खुरचा हुआ है जिसके सम्बन्ध मे सख्ती से पूछा गया तो बताया कि साहब हम लोग मिलकर लूट की घटना कारित करते है तथा पकड़े जाने के डर से व गाड़ी की पहचान छिपाने हेतु उसके चेचिस नम्बर के कुछ नम्बर व अंक मिटा देते है आगे व पीछे के नम्बर प्लेट हटाकर या तोड़कर घटना कारित करते है। लगभग चार माह पूर्व वशीर व विजय नें वीवीआईपी रोड कृष्णानगर से महिला से छीनी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-258/2025 धारा 304 (2) बीएनएस पंजीकृत है।
तत्पश्चात पकड़े गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित सिंह से बरामद मोटरसाइकिल की जानकरी किये जाने पर ज्ञात हुआ कि बाइक दोस्त नईम के नाम पर ली थी तथा वह ही चलाता हैं और गाड़ी की किस्त भरता हूँ गाड़ी में आगे की तरफ आधी नम्बर प्लेट टूटी हुई लगी हुई है जिस पर 32QR अंकित है जिसका नं0 UP32QR7325 है पहचान छिपाने के लिये मैने गाड़ी मे पीछे नम्बर प्लेट हटा दिया है तथा आगे की नम्बर प्लेट आधी तोड़ दिया है
◆बिना नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर की बाईक ।
तत्पश्चात पकड़े गये तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अरमान से पकडे गये वाहन मे आगे 32 KC व पीछे नम्बर प्लेट नही है वाहन का नम्बर पूछा गया तो बताया कि साहब इस गाड़ी का नम्बर UP32KC6441 जिसको चेक किया गया तो उक्त वाहन मीना गिरी पत्नी अशोक गिरि निवासी सेक्टर 6 सी/455 बृन्दावन योजना तेलीबाग चेचिस नं० व वाहन के नम्बर हटाने सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब मैने अपनी गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए जानबूझकर चेचिस नं० को मिटा दिया है।
तत्पश्चात पकड़े गये चौथे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम सुधीर कुमार से गाड़ी के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब यह गाड़ी मेरे ही नाम पर है जिसका नम्बर UP32PF6202 है
वीआईपी रोड कृष्णानगर मे हुई चैन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कृष्णानगर पर मु0अ0सं0 258/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है तथा घटनास्थल एमिटी स्कूल बृन्दावन कालोनी सेक्टर 8 सी के पास रेलवे लाइन के किनारे जिसके सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर मु०अ०सं० 476/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है।
अभियुक्तगण को उनके द्वारा किए गए अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्तगण द्वारा किये गये अपराध व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3(5)/317(2)/336(3)/338/340(2) बीएनस की बढ़ोत्तरी करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. वसीर अली पुत्र शाबिर अली निवासी ग्राम मकऊखेड़ा थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष
2. सुमित सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी 5 ई,5/130 बृन्दावन कालोनी तेलीबांग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 20 वर्ष
3. अरमान गिरि पुत्र अशोक गिरि निवासी बी 24 जी 12 पीएम आवास सेक्टर 10 बी थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष
4. सुधीर कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम सभाखेड़ा एकतानगर थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 24
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 837/2025 धारा 304(2) बीएनएस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
2. मु0अ0सं0 782/2025 धारा 304 बीएनएस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
3. मु0अ0सं0 523/2025 धारा 304 बीएनएस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
4. मु0अ0सं0 659/2025धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
5. मु0अ0सं0 476/2025 धारा 309 (4) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
6. मु0अ0सं0 258/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना कृष्णानगर लखनऊ
04-पूछतांछ विवरण-
अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा एक राय होकर राह चलती अकेली महिलाओ के साथ अलग अलग बिना नम्बर की दो पाहिया वाहनो से चेन लूटने छीनने की घटना कारित करते थे। वह आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करते थे।
05- नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास
A. वसीर अली पुत्र शाबिर अली निवासी ग्राम मकऊखेड़ा थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष
1. मु0अ0सं0 523/2025 धारा 304 बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ
2. मु0अ0सं0 659/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ
3. मु0अ0सं0 782/2025 धारा 304 बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ
4. मु0अ0सं0 837/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ
5. मु0अ0सं0 258/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ
6. मु0अ0सं0 476/2025 धारा 309 (4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
B. सुमित सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी 5 ई, 5/130 वृन्दावन कालोनी तेलीबांग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 20 वर्ष
1. मु0अ0सं0 837/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ
2. मु0अ0सं0 476/2025 धारा 309 (4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
गया।