।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अंबारी (पाण्डेय के पूरा ) में श्री बागेश्वर धाम श्री दुर्गा समिति के द्वारा मंगलवार की रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया । इस दौरान कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत देवी गीत सुनकर लोग काफी मंत्रमुग्ध हुए। इस दौरान जय माता जी और जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सर्वप्रथम सुंदर काण्ड से देवी जागरण का शुरुआत किया गया। गायक कलाकार राजेश चौबे ने जैसे ही निमिया के डारी मईया गीत गाये लोग झूम उठे। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीत गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीच बीच मे माँ शेरावाली जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँजता रहा । इस मौके पर कामेश्वर पाण्डेय, सिद्धेश्वर पाण्डेय ,प्यारेलाल राजभर ,शिवम पाण्डेय ,मिथिलेश यादव ,सूरज पाण्डेय ,जेपी यादव ,अतुल यादव ,राम देव राजभर , हर सिंह पाण्डेय , राजनाथ बिन्द ,लक्ष्मीकांत पाण्डेय ,अमित चौबे आदि ।