बुधवार, 24 सितंबर 2025

लखनऊ : प्रदेश की पहली साइबरनाइफ रेडियोथेरेपी मशीन कल्याण कैंसर संस्थान मे पहुंची।||Lucknow: The state's first CyberKnife radiotherapy machine arrived at Kalyan Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
प्रदेश की पहली साइबरनाइफ रेडियोथेरेपी मशीन कल्याण कैंसर संस्थान मे पहुंची।
दो टूक : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के  कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट में प्रदेश की पहली और भारत के किसी भी सरकारी संस्थान में लगने वाली दूसरी साइबरनाइफ रेडियोथेरेपी मशीन की बुधवार को संस्थान मे मशीन पहुंची है । इससे पूर्व यह मशीन केवल अहमदाबाद  के गुजरात कैंसर रिसर्च संस्थान में ही स्थापित हुई थी।
विस्तार :
संस्थान के वित्त अधिकारी एवं जेडीएमएम  रजनीकांत वर्मा ने बताया कि रोबोट माउंटेड एसआरएस एवं एसबीआरटी सिस्टम अर्थात “साइबरनाइफ” का ई-टेंडर 7 जनवरी 2025 को जारी हुआ था। उच्च स्तरीय क्रय समिति की स्वीकृति के उपरान्त 30 मार्च 2025 को इसका क्रय आदेश जारी हुआ। तत्पश्चात एलसी 26 जून 2025 को स्थापित हुई और आज 24 सितम्बर 2025 को यह उपकरण संस्थान में पहुँच गया है। इसकी स्थापना की प्रक्रिया क्रमिक है एवं शीघ्र ही रोगीयों को इसका लाभ प्राप्त होगा .
 संस्थान के निदेशक प्रो. मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने बताया की यह अत्याधुनिक, अति परिष्कृत रोबोटिक मशीन  उच्च कोटि की तकनीक का प्रयोग करके कैंसर कोशिकाओं पर विकिरण का वार करती है . इसके द्वारा उन सभी प्रकार के कैंसर जिनमे की एसआरएस (SRS) अथवा एसबीआरटी (SBRT) करने की आवशयकता होती है यथा दिमाग, रीढ़, फेफड़े, लिवर, अग्न्याशय और प्रोस्टेट, इत्यादि अंगों में पाए जाने वाले जटिल, ऑपरेशन न हो सकने वाले या पुनः विकसित ट्यूमर का गैर-इनवेसिव और अत्यंत सटीक इलाज संभव  हो पाएगा । साथ ही चलायमान ट्यूमर  जैसे की फेफडों के कैंसर का उपचार भी संभव होगा .
इस सुविधा का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत और पड़ोसी देशों जैसे नेपाल के मरीजों को मिलेगा। यह मशीन कैंसर के उपचार में मददगार साबित  होगी और मरीजों के जीवन को बेहतर बनाएगी। संस्थान में पहले से ही स्थापित दो उच्च तकनीक वाले लीनियर एक्सेलरेटर पर रोजाना लगभग 150 रोगियों को विकिरण चिकित्सा प्रदान की जा रही है .