सोमवार, 8 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में स्कूली छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निशुल्क HPV वैक्सीन, महिला उन्नति संस्था का जागरूकता अभियान!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में स्कूली छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निशुल्क HPV वैक्सीन, महिला उन्नति संस्था का जागरूकता अभियान!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन और भारत सरकार टकसाल नोएडा (MINT) की ओर से 9 से 15 वर्ष की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निशुल्क HPV वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके प्रचार-प्रसार के लिए महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दूसरे चरण में आज बिलासपुर कस्बे के डॉ. राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, KSGC इंटर कॉलेज धनौरी खुर्द और सुनहरी लाल बालमुकुंद इंटर कॉलेज धनौरी कला में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में डॉ. वंदना सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर साल लगभग 75 हजार महिलाएं इस बीमारी से अपनी जान गंवा रही हैं, लेकिन समय पर पहचान और नियमित जांच से खतरे को रोका जा सकता है।


अनिल भाटी ने बताया कि HPV टीकाकरण जिला प्रशासन और भारत सरकार की जीवनरक्षक पहल है, जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। कॉलेज प्राचार्यों ने भी बच्चियों को टीकाकरण कराने की अपील की।


कैंसर पर कार्य कर रही संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा बच्चियों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डॉ. राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, नरेंद्र पाल सिंह, दिनेश बाबू और मुकुंद सिंह बौद्ध सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।।