सोमवार, 8 सितंबर 2025

नोएडा में डेंगू-मलेरिया का डबल अटैक, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर!!

शेयर करें:


नोएडा में डेंगू-मलेरिया का डबल अटैक, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर!!

देव गुर्जर!!
दो टूक// गौतमबुद्धनगर: नोएडा में डेंगू और मलेरिया का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही डेंगू के 100 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि अब तक लगभग 200 डेंगू और 100 मलेरिया के केस दर्ज किए जा चुके हैं। हालात यह हैं कि डबल अटैक की चपेट में आम जनता है, लेकिन रोकथाम में जिला स्वास्थ्य विभाग की नाकामी साफ नजर आ रही है।


एक्टिव केस और अलर्ट मोड


वर्तमान में 14 डेंगू एक्टिव केस हैं। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों के फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ चेकअप कैंप लगाए हैं। बावजूद इसके, संक्रमण के बढ़ते आंकड़े विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।


नोटिस की खानापूर्ति, कार्रवाई शून्य


डेंगू-मलेरिया नियंत्रण के लिए जिले में 21 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें (RRT) तैनात की गई हैं। अब तक 188 नोटिस सरकारी स्कूलों, सरकारी भवनों, रेजिडेंशियल सेक्टरों, हाईराइज सोसायटी (AOA) और अन्य जगहों को भेजे जा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया है।


बढ़ता खतरा, घटती जिम्मेदारी


नोएडा जैसे हाई-प्रोफाइल शहर में स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।


लोग कर रहे अपील


सोसाइटी निवासी और सामाजिक संगठन स्वास्थ्य विभाग से सख्त कदम उठाने की अपील कर रहे हैं ताकि समय रहते हालात काबू में लाए जा सकें।।