सोमवार, 8 सितंबर 2025

गौर सिटी-1 में रजिस्ट्री घोटाले के खिलाफ भड़का गुस्सा, निवासियों का आंदोलन तेज!!

शेयर करें:

गौर सिटी-1 में रजिस्ट्री घोटाले के खिलाफ भड़का गुस्सा, निवासियों का आंदोलन तेज!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर में गौर बिल्डर के खिलाफ निवासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 7th एवेन्यू गौर सिटी-1 के लोग पिछले तीन सालों से अपनी फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए संघर्ष कर रहे हैं।


निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने रजिस्ट्री घोटाला किया है और मालिकाना हक दिए बिना उनसे जबरन मेंटेनेंस चार्ज वसूला जा रहा है।


इसी शोषण के खिलाफ निवासी लगातार तीसरे रविवार सड़कों पर उतरे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बावजूद इसके, न तो प्राधिकरण ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है और न ही बिल्डर पर कोई कार्रवाई की गई है।


आज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जब तक उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।