बुलंदशहर में सरकारी चीनी की कालाबाज़ारी का पर्दाफाश, धर्मकांटे पर पकड़े गए दर्जनों कट्टे!!
दो टूक// बुलंदशहर। खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सरकारी चीनी की अवैध खेप का भंडाफोड़ किया है। नवीन मंडी के पास स्थित श्री साई धर्मकांटा पर छापेमारी के दौरान करीब 30 कट्टे सरकारी चीनी के बरामद किए गए।
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। इस दौरान धर्मकांटे पर रखे सरकारी चीनी के कट्टे बरामद हुए। पूछताछ में मौके पर मौजूद लेबर कर्मचारियों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यहां कुल 59 कट्टे चीनी उतारे गए थे, जिनमें से कई को पहले ही कहीं और खपाया जा चुका है।
सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद चीनी सरकारी कोटे की प्रतीत हो रही है, जिसे कालाबाज़ारी के उद्देश्य से उतारा गया था। मामले की पूरी जांच की जा रही है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह मामला कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप का है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सरकारी राशन की चीनी की कालाबाज़ारी की शिकायतें सामने आ रही थीं, लेकिन पहली बार विभाग ने ठोस कदम उठाकर खुलासा किया है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद कितने बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होता है।।
