बुलंदशहर : पुलिस को चकमा देकर रेप का आरोपी फरार, FIR में गांव वालों पर गंभीर आरोप!!
दो टूक//बुलंदशहर। जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चेहला में पुलिस और आरोपी के बीच फिल्मी अंदाज जैसी घटना सामने आई है। रेप के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को गांव में भारी विरोध का सामना करना पड़ा और इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस की नाकामी पर सवाल
घटना के बाद पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए गांव के प्रधान समेत कई ग्रामीणों पर FIR दर्ज करा दी। पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर खड़ा कर रास्ता रोका और आरोपी को भगाने में मदद की। यहां तक कि FIR में यह भी लिखा गया कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को धक्का दिया गया।
ग्रामीणों ने लगाई एसएसपी से गुहार
गांव के लोगों ने इस मामले में पुलिस पर फर्जी मुकदमा लिखने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी फरार हुआ और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोष ग्रामीणों को फंसाया जा रहा है।
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ी हलचल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं और ग्रामीणों का आक्रोश भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।।
