गुरुवार, 25 सितंबर 2025

लखनऊ :चार पैसा कमाने गॉव से शहर आया युवक लापता,कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज।।||Lucknow: A young man who came to the city from his village to earn some money has gone missing. An FIR has been registered on the orders of the court.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चार पैसा कमाने गॉव से शहर आया युवक लापता,कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज।।
दो टूक : दो पैसा कमाने लिए गॉव से लखनऊ शहर आए का आधार कार्ड और कपड़ा घर पहुचा तो अनहोनी को लेकर परिजन परेशान हो गए। थाने से लेकर कप्तान के यहाँ तक फरियाद लगाने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण पहुचा और न्यायालय के आदेश पर थाना कृष्णा नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर क्षेत्र गोडियनपुरवा दक्षिण निवासी सांवली पुत्र हनुमान को गॉव के कुछ युवको के साथ नौकरी की तलाश मे लखनऊ आया और आज तक युवक को कोई पता नही चला।
पिता हनुमान के मुताबिक गॉव के ही नन्हे  और शिव मंगल ने दिनांक 05-06-2024 को हमारे लड़के सांवली को बहला फुसलाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ लखनऊ ले गए एवं दिनांक 13-06-2024 को प्रार्थी के लड़के सांवली का बैग व आधार कार्ड लाकर वापस कर दिए एवं बोले कि तुम्हारा लड़का अब कभी वापस नहीं आएगा प्रार्थी जब विपक्षीगण से काफी पूछताछ और अपने लड़के के बारे में करने लगा तो विपक्षीगण ने धमकी दिया कि अगर कहीं कोई शिकायत करोगे तो तुम्हें भी तुम्हारे लड़के के पास पहुंचा देंगे प्रार्थी को शक है की विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी के लड़के को मार कर गायब कर दिया गया है या फिर कहीं बेच दिया गया है उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना हुजूरपुर कई बार दिया व श्रीमान जी से मिलकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी में जरिए रजिस्टर्ड डाक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को दिनांक 22.08.2024 को प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।मजबूर होकर कोर्ट की शरण गया। जहाँ विपक्षीगणों के विरुद्ध कोर्ट आदेश पर थाना कृष्णा नगर लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ है।