शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बादलपुर में ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 189 सीज वाहन नीलाम, 22.36 लाख की बोली लगी!!

शेयर करें:


बादलपुर में ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 189 सीज वाहन नीलाम, 22.36 लाख की बोली लगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर: थाना बादलपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत सीज वाहनों की नीलामी कर कार्रवाई की। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार लावारिस और सीज किए गए कुल 189 वाहनों (155 मोटरसाइकिल, 05 स्कूटर, 10 स्कूटी, 01 ट्रैक्टर, 08 कार, 01 छोटा हाथी, 01 केन्टर, 03 टेम्पू, 02 जुगाड़ और 03 ई-रिक्शा) की नीलामी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कराई गई।


नीलामी प्रक्रिया में सभी वाहनों का मूल्यांकन संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कराया गया और व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इच्छुक बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक बोली 22,36,000 रुपये नागेश त्यागी और प्रदीप कुमार द्वारा लगाई गई।


नीलामी के मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा, थाना प्रभारी बादलपुर, आरआई टेक्नीकल एवं परिवहन कार्यालय गौतमबुद्धनगर के अधिकारी उपस्थित रहे।


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि यह अभियान जिले में वाहन सुरक्षा और लावारिस वाहनों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए चलाया जा रहा है।।