शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

नोएडा: नवरात्र और दुर्गा पूजा के मद्देनजर पंडाल सुरक्षा की समीक्षा!!

शेयर करें:


नोएडा: नवरात्र और दुर्गा पूजा के मद्देनजर पंडाल सुरक्षा की समीक्षा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में और डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद तथा एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन ने नवरात्र और दुर्गा माता पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।


उन्होंने थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-50 स्थित दुर्गा माता पंडाल का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जाए और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।


साथ ही, सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश भी दिया गया, ताकि त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।।