लखनऊ :
दबंगों ने की घर पर पत्थरबाजी, FIR दर्ज,घटना CCTV कैमरा मे कैद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र रथिन्द्र नगर तेलीबाग में दो दिन पहले देर रात्रि पड़ोस में रह रहे विशेष समुदाय के परिवार ने मामूली कहासुनी पर गाली गलौज करते हुए एक घर पर पथराव दिया। जिससे कालोनी मे दहशत फैल गई। पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस समेत स्थानीय पुलिस को दी थी। पीड़िता की नामजद तहरीर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट पीडिता ने पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की है।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग रथिन्द्र नगर निवासिनी पूजा तिवारी की माने तो दो दिन पूर्व बीते रविवार रात्रि करीब 12 बजे उनके पड़ोस के सामने रहने वाले मलखान, सुल्तान, साजिद, साबिर, गुलफ्शा खातून व इनकी भाभी समेत आधा दर्जन लोग अचानक गाली गलौज करते हुए घर पर चढ़ाई कर पथराव बाजी करने लगे इस पथराव से उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया था। घटना घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस को आता देख आरोपी भाग निकले।पुलिस ने थाने मे तहरीर देने की बात कह कर वापस चली गई।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी लिखित शिकायत पर पीजीआई पुलिस घटना के 24 घंटे बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनके हौसले बुलंद है और जब भी वह घर के बाहर निकलते है तो छींटाकशी और धमकी भरे लब्ब और कमेंट करते है । पीजीआई पुलिस की इस कार्यवाही से असंतुष्ट होकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में लिखित शिकायत किया है।
वहीं तेलीबाग पुलिस चौकी ईन्चार्ज दिनकर ने बताया कि दो पक्षो मे विवाद हुआ था पूजा तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मलखान को गिरफ्तार कर
आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।