बुधवार, 3 सितंबर 2025

लखनऊ :पंजाब आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए कराई गई गुरुद्वारे में अरदास।।||Lucknow: Ardaas was performed in the Gurudwara for the families affected by the Punjab disaster.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पंजाब आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए कराई गई गुरुद्वारे में अरदास।।
दो टूक : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की खुशहाली, तरक्की और समृद्धि की कामना के लिए आज सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों एवं भारतीय जनता पार्टी के सिक्ख कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित नाका गुरुद्वारा साहिब में वाहेगुरु जी के श्रीचरणों में अरदास की कि प्रभावित परिवारों को इस आपदा से उबरने की शक्ति दें और पंजाब एक बार फिर खुशहाली की राह पर आगे बढ़े । संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह ने कहा कि अगर हम बाड़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद नहीं भी कर सकते तो ये हम लोगों का कर्तव्य है कि हम सभी अपने अपने स्थानों से मंदिर से मस्जिद से गुरुद्वारों से उन लोगों के लिए प्रथना करें जो वहाँ बाढ़ से घ्रसित हैं कि प्रभु उनको जल्दी राहत दे और उनकी दिनचर्या जल्द सामान्य हो । संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष सरदार लखविन्दर पाल सिंह व सरदार रणवीर सिंह कलसी ने बताया कि आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी कम होने पर घ्रासित परिवारों के लिए आवश्यकता अनुसार जैसे दवाईयां व अन्य सुविधाएं के साथ वहां जाकर भी लोगों को संस्था द्वारा सेवा करने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर राजिंदर सिंह दुआ, सुरिंदरपाल सिंह,भूपिंदर सिंह,जसपाल सिंह,मलकीत सिंह,क़ुलबीर सिंह सोढ़ी,इंद्रजीत सिंह,त्रिलोचन सिंह,सुरिंदर सिंह राजा,जसकरण सिंह,कुलदीप सिंह,मनमोहन सिंह लाली आदि उपस्थित रहे।