बुधवार, 3 सितंबर 2025

उद्यान विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न!!

शेयर करें:


उद्यान विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न!!

देव गुर्जर!!
गौतमबुद्ध नगर, 03 सितंबर 2025 —

दो टूक:: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभाग की वार्षिक कार्ययोजना, संचालित योजनाओं की प्रगति और लक्ष्यों पर चर्चा की गई।


डीएम ने निर्देश दिए कि उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र किसानों व लाभार्थियों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। उन्होंने बागवानी, फल-सब्जी उत्पादन व पुष्पोद्यान योजनाओं में अधिक किसानों को जोड़ने पर जोर दिया।


बैठक में सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश सिंह कटारिया, पंचायत राज अधिकारी आशीष कुमार सिंह, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनामिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।