गौतमबुद्धनगर में इफको ने किया नैनो उर्वरक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 03 सितंबर 2025।
इफको द्वारा नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत दादरी ब्लॉक सभागार में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी खंड विकास अधिकारी अनिल ने की।
कार्यक्रम में एडीओ एजी राकेश शर्मा, एडीओ पंचायत मंजू और पीपीएफ विशाल गौरव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि चौधरी भूपेंद्र ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि दानेदार यूरिया का अत्यधिक प्रयोग मिट्टी, पानी और हवा को प्रदूषित कर रहा है, जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने किसानों से नैनो और जैव उर्वरकों के प्रयोग पर जोर दिया।
एडीओ राकेश शर्मा ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी स्वदेशी उर्वरक हैं जो आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मजबूत करेंगे। वहीं, पीपीएफ विशाल गौरव ने बीज उपचार और जड़ शोधन में नैनो तकनीक के प्रयोग की जानकारी दी।
कृषि विभाग के पदाधिकारियों और किसानों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन इफको एसएफए रमन तोमर ने किया।