डीएम ने की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति की समीक्षा!!
दो टूक:: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर हेतु एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति (AEMC) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़े पर्यावरणीय खतरों पर चर्चा की गई। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि हवाई अड्डे के आसपास पक्षियों व जानवरों की मौजूदगी विमान सुरक्षा के लिए खतरा है।
डीएम ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर दायरे में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, मृत पशु व कूड़ा-कचरा न डाला जाए और सभी विभाग मासिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जलभराव रोकने के लिए पथवाया ड्रेन सहित सभी जल निकासी प्रणालियों को दुरुस्त करने और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।
उन्होंने एयरपोर्ट के निकट लेज़र व ड्रोन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार कराने को भी कहा। विभागों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यमुना प्राधिकरण, वन, सिंचाई, पशुपालन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।