बुधवार, 3 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :पुलिस ने दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।Ambedkar Nagar:Police arrested two vicious robbers and sent them to jail.,

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पुलिस ने दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र रविवार की रात बाइक सवार मोबाइल लुटेरे गैंग ने लूट की घटना कर इलाके मे तहलका का मचा दिया था।जिससे अहिरौली थाना क्षेत्र सहित पूरे जनपद में दहशत तथा हड़कंप मचा गया ।इस दुस्साहसिक घटना ने पुलिस को चौंका दिया था। वहीं घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए लुटेरों पकड़ने के लिए इलाके की घेरा बंदी कर दो लुटेरों को धरदोबा।
विस्तार:
थाना अहिरौली क्षेत्र मे बीते रविवार को बेखौफ लुटेरों ने रामदेव जनता इंटर कॉलेज के समीप हुई थी जहां सब्जी विक्रेता सुनील मौर्य को बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर असलहा के बल पर नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया था,वहीं दूसरी घटना असरफ़पुर बरवा के टीकुलीगंज नहर मार्ग पर हुई थी डॉक्टर शिव शंकर वर्मा को आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में रोककर मोबाइल व नकदी छीन लिया था,तीसरी घटना राजेंद्र प्रजापति के साथ हुई थी जो मिठाई की दुकान चलाते हैं बदमाशों ने उनका मोबाइल व नकदी असलहा लगाकर छीन लिया था।एक रात में घटी तीनों घटनाओं ने सभी को हिला कर रख दिया था।थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी ने तीनों मामले में लूट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर ने सर्विलांस,स्वाट, एसओजी तथा स्थानीय पुलिस की टीमें बनाकर लुटेरों की तेजी से धर पकड शुरू कर दी थी।मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को आशिक सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह थाना महरुआ वीरू पुत्र रामकरण चौहान कोतवाली अकबरपुर को भगोला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों आरोपियों के पास से लूट गए दो मोबाइल फोन तथा घटना में उपयोग में लाई गई हीरो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी गैंग के सरगना आंशिक सिंह ने बताया कि उसकी गैंग में शिवम धुरिया,गोविंद,कट्टर उर्फ अवधेश और अभिषेक भी शामिल हैं।घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर हरेंद्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि इनकी गैंग में लगभग आधे दर्जन लोग हैं बाकी की तलाश के लिए पुलिस टीम में लगा दी गई है। घटना के सफल अनावरण से क्षेत्र में खुशी की लहर है।