सोमवार, 1 सितंबर 2025

BREAKING NEWS | हमीरपुर में VVIP कल्चर की चर्चा तेज!!

शेयर करें:


BREAKING NEWS | हमीरपुर में VVIP कल्चर की चर्चा तेज!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: हमीरपुर– जनपद में वीवीआईपी कल्चर को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहाँ के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरुण कुमार पर वीवीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।


सूत्रों के अनुसार, सीडीओ ऑफिस में निजी इनोवा कार अटैच की गई है और इस गाड़ी पर प्रतिबंधित फ्लैश लाइट लगाकर बेधड़क चलाई जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि नियमों के तहत ऐसी फ्लैश लाइट का उपयोग सिर्फ चुनिंदा संवैधानिक पदों और आपातकालीन सेवाओं को ही मान्य है, लेकिन सीडीओ की प्राइवेट गाड़ी पर इसका खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है।


🚨 परिवहन विभाग मौन

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जानकारी परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन को होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह सवाल और गहराता है कि क्या हमीरपुर में वीआईपी कल्चर पर लगाम लगाने वाले ही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं?


📌 जनता में नाराजगी

इस प्रकरण को लेकर जिले में चर्चा तेज है। आम जनता का कहना है कि जब अधिकारियों की गाड़ियां ही अवैध फ्लैश लाइट लगाकर चलेंगी तो आम लोग कैसे कानून का पालन करेंगे?


📝 विभाग की चुप्पी

इस पूरे मामले पर संबंधित विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है।।