सोमवार, 1 सितंबर 2025

ओडीओपी प्रशिक्षण: दर्जी व्यवसाय अभ्यर्थियों को 03 सितंबर को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलावा!!

शेयर करें:


ओडीओपी प्रशिक्षण: दर्जी व्यवसाय अभ्यर्थियों को 03 सितंबर को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलावा!!

देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर 01 सितंबर 2025।।एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत दर्जी (टेलर) व्यवसाय में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 03 सितंबर 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।


उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, सूरजपुर (कलेक्ट्रेट के पीछे, इकोटेक-2), ग्रेटर नोएडा में होगी।


सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी (खाता संख्या व IFSC कोड सहित) और जाति प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) साथ लाना होगा।


चयन में प्राथमिकता उन अभ्यर्थियों को मिलेगी जिन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन किया है।।