सोमवार, 1 सितंबर 2025

नो हेलमेट, नो फ्यूल: गौतम बुद्ध नगर में आज से सख्ती लागू!!

शेयर करें:


नो हेलमेट, नो फ्यूल: गौतम बुद्ध नगर में आज से सख्ती लागू!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 01 सितंबर 2025।। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आज से पूरे उत्तर प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान लागू हो गया है। इसके तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।


जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू कर रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि पुलिस, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन मिलकर इसकी सघन निगरानी करेंगे। पेट्रोल पंप स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग जिम्मेदारी निभाएगा।


अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। परिवहन विभाग का कहना है कि इसका उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित कर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि रोकना ही इस मुहिम का मकसद है।।