🚨 फेस-1 पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़!!
18 वाहन बरामद, 1 शातिर गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी पकड़ा गया
दो टूक:: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-1 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त अनुज शर्मा पुत्र किशनस्वरुप शर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर नोएडा व दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गई 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी और एक ऑटो रिक्शा बरामद हुए हैं। साथ ही एक अवैध चाकू भी जब्त किया गया है।
एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि यह गैंग सोसाइटियों व फैक्ट्रियों के पास खड़े वाहनों की रेकी कर लॉक तोड़कर चोरी करता था और बाद में उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था। बरामद वाहनों में कई ऐसे हैं जिनके मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।।