थाना फेस-3 पुलिस ने 15 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त दबोचा!!
26 लाख रुपये हड़पने का आरोप
पुलिस के अनुसार, वादी की शिकायत पर 26 जुलाई 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि सलीम खान और उसके साथियों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी से कर्मचारियों की सैलरी देने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन कर्मचारियों और ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया। इस तरह करीब 26 लाख रुपये हड़प लिए गए।
अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सलीम खान पुत्र इकरार खान (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम बहादुरपुर कच्छार, तहसील फूलपुर, जिला प्रयागराज, वर्तमान पता पंचशील ग्रीन-2, टॉवर बी-1, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलीम खान पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं:
- मुकदमा संख्या 304/2025 धारा 316(2)/318(4)/351(2)/316(5) बीएनएस थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।
- मुकदमा संख्या 201/25 धारा 316(5)/318(4)/61(2)/336(3)/336(4)/340(2) बीएनएस थाना हाथरस कोतवाली, जिला हाथरस।
👉 पुलिस का कहना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करता है।