दादरी पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ दो शातिर अपराधी दबोचे!!
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक पुत्र गजराज (निवासी ग्राम चिटहेरा, थाना दादरी, उम्र 25 वर्ष) और रिहान पुत्र रफीक (निवासी ग्राम पसोंडा, थाना टिल्ला मोड़, गाजियाबाद व स्थायी निवासी गुलावटी, बुलन्दशहर, उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है।
बरामदगी
- अभियुक्त अभिषेक से 01 अवैध तमंचा .315 बोर और 01 जिंदा कारतूस बरामद।
- अभियुक्त रिहान से 01 अवैध चाकू बरामद।
आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।
अभिषेक के खिलाफ हत्या के प्रयास (307 भादवि), आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य धाराओं में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं, रिहान के खिलाफ चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया जिससे संभावित वारदात टल गई।।