सोमवार, 1 सितंबर 2025

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 700 की मौत, 1500 से ज्यादा घायल!!

शेयर करें:


अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 700 की मौत, 1500 से ज्यादा घायल!!

देव गुर्जर!!

काबुल/जलालाबाद।
दो टूक:: अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। इसका केंद्र पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और गहराई महज 8 किलोमीटर बताई गई है।


भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई जिलों में इमारतें जमींदोज हो गईं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों के अनुसार, नंगरहार और आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई गांवों में लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


विशेषज्ञों का कहना है कि उथली गहराई (8 किलोमीटर) होने के कारण झटके बेहद तीव्र महसूस किए गए। पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों तक भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।


अफगानिस्तान पहले से ही मानवीय संकट से जूझ रहा है और अब इस आपदा ने वहां की स्थिति को और विकट बना दिया है।।