गोण्डा- जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलवा बहुता गांव में सरयू नहर में एक युवक का शव सोमवार को बरामद हुआ है। शव की पहचान पिंटू प्रजापति के रूप में हुई है, जो कौड़िया थानाक्षेत्र के अड़बड़वा गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि पिंटू ने पत्नी से विवाद के बाद सरयू नहर में छलांग लगा दी थी। ग्रामीणों ने शव को नहर में उतराता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव की बरामदगी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खराब मौसम और तेज बहाव के कारण गोताखोरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। आखिरकार शव को नहर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।