सड़क पर डॉग फीडिंग बंद हो, सुप्रीम कोर्ट आदेश लागू हो : गोयल!!
बच्चों-बुजुर्ग पर हमले बढ़े, प्रशासन बेखबर
दो टूक :: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर आए दिन कुत्तों के हमले हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित एजेंसियाँ बेखबर बनी हुई हैं।
प्रेस वार्ता में गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि आक्रामक कुत्तों को बाड़ों में बंद किया जाए और सार्वजनिक स्थानों पर डॉग फीडिंग पर रोक लगे। इसके बावजूद इन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं, मगर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
गोयल की मुख्य बातें
- सड़क और पार्कों पर डॉग फीडिंग पर रोक लगे।
- काटने वाले आक्रामक कुत्तों को स्थायी रूप से बाड़ों में बंद किया जाए।
- नसबंदी और वैक्सीनेशन का काम सही तरीके से किया जाए।
- स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन कराने वाली एजेंसियों पर भ्रष्टाचार के आरोप।
- मानव जीवन को सर्वोपरि मानते हुए सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।
- बच्चों और बुजुर्गों पर बढ़ते हमले, प्रशासन पूरी तरह बेखबर।
गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए और जनता को राहत दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि “हम सब पशु प्रेमी हैं, लेकिन मानव जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। कुत्तों को इंसान से ज्यादा महत्व देना गलत है।”
