शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

नोएडा: अवैध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण टीम पर किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज के बाद थाने का घेराव!!

शेयर करें:


नोएडा: अवैध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण टीम पर किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज के बाद थाने का घेराव!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में शुक्रवार को उस समय हालात बिगड़ गए, जब अवैध निर्माण को गिराने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम का किसानों ने जोरदार विरोध किया। विरोध बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे मौके पर भारी तनाव फैल गया।


लाठीचार्ज से आक्रोशित किसानों ने बड़ी संख्या में सेक्टर-113 थाने का घेराव कर दिया और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तैनात है और हालात को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं।।