ग्रेटर नोएडा: नशे में कांस्टेबल का हंगामा, गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल!!
ग्रेटर नोएडा, 05 सितंबर 2025।
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे की हालत में गाड़ियों को रोक-रोककर चेकिंग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कांस्टेबल राहगीरों से अभद्रता करते हुए उन्हें गोली मारने तक की धमकी देता नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांस्टेबल देर रात गोलचक्कर पर खड़ा होकर आने-जाने वालों से विवाद करता रहा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी का इस तरह का व्यवहार न केवल शर्मनाक है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
फिलहाल, मामले में पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वायरल वीडियो की जांच कर संबंधित कांस्टेबल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।